बरेली में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, अपराध में पत्नी और मां का आया नाम
दोनों लुटेरों के पास से 79 हजार नकद, एक टेबलेट, एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस और लूट के प्रयुक्त बाइक बरामद की है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार दोपहर घटना का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया.
Bareillly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट संतोष कुमार को लूटने वाले दोनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लुटेरों के पास से 79 हजार नकद, एक टेबलेट, एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस और लूट के प्रयुक्त बाइक बरामद की है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार दोपहर घटना का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया.
एक लुटेरे ने बताया कि पत्नी और मां ने फाइनेंस कंपनी के समूह में हैं. यह एजेंट उनसे किस्त लेकर जाता था. इसलिए एजेंट के रुपए लेकर आने जाने की जानकारी रहती थी. इसके बाद दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. बरेली देहात के देवरानिया थाना क्षेत्र के बांस भोज गांव से जाने वाले रास्ते पर नदी के पास भारत फाइनेंस (बीएफआइएल) के कलेक्शन एजेंट संतोष कुमार को 10 अगस्त की शाम 315 बोर के तमंचे के बल पर लूट लिया. इसके बाद डरा धमका कर 86 हजार रुपए नकद, एक सैमसंग कंपनी का टेबलेट, बायोमैट्रिक स्कैनर, मोबाइल आदि छीन कर फरार हो गए.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के खिरनी गांव निवासी सचिवेंद्र उर्फ सरजू और हरविंदर उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा हुआ सैमसंग का टेबलेट, 79000 हजार नगद, 315 बोर का तमंचा, कारतूस, लूट में प्रयुक्त हीरो हौंडा डीलक्स बाइक, लेजर के 12 पेज आदि बरामद किया. लुटेरे हरविंदर उर्फ बब्बू ने बताया उसकी पत्नी रीता और मां शकुंतला देवी फाइनेंस कंपनी के समूह से जुड़ी हैं. दोनों से रुपये लेने आने और जाने के बारे में जानकारी थी. इसके बाद दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
Also Read: Bareilly News: बरेली पुलिस ने 110 लोगों को वापस किए मोबाइल, चोरी और गुम होने की दर्ज कराई थी शिकायत
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद