Lucknow: जनपद गौतमबुद्धनगर में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में महिला पुलिसकर्मी से लूट-हमला मामले में पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने इस संवेदनशील घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. एसएचओ मामले में कार्रवाई के बजाय उसे रफा-दफा करने में जुटे थे. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने घटना की जानकारी मिलने पर ये सख्त एक्शन लिया है.
बताया जा रहा है कि बीती 13 दिसंबर की रात में एक महिला पुलिसकर्मी थाने की तरफ अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. इसी दौरान एक सुनसान जगह पर कुछ बदमाशों ने उसका गला दबाकर झाड़ी में खींचने की कोशिश की और उसका मोबाइल लूट लिया. इन लोगों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार और हमला भी किया. मौके से गुजर रहे ट्रैक्टर सवार लोगों ने महिला को बचाया. वहीं बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे.
इस मामले को लेकर रबूपुरा थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बजाय मैनेजमेंट में जुटी रही. रबूपुरा कोतवाली प्रभारी प्रभारी विवेक श्रीवास्तव मामले को दबाने में जुटे रहे. उन्होंने शिकायत दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा. वह इसे शराबी के महिला पुलिस कर्मी का मोबाइल छीनकर झाड़ियों में फेंकने की घटना बताकर पल्ला झाड़ते नजर आए. जबकि, जांच में हकीकत कुछ और निकली.
Also Read: UP Politics: आजम के बेटे अब्दुल्ला ने खुद को बताया बदनसीब…जाने क्यों कहा सच को नहीं कर सके साबित
जब इस बात की जानकारी गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एसएचओ रबूपुरा को सस्पेंड कर दिया और एसीपी से लिखित में जवाब मांगा. इसके साथ ही डीसीपी को आदेश दिए कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ा जाए. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अगर महिला की सुरक्षा में कहीं पर भी चूक होती है, तो जिम्मेदार अधिकारी बच नहीं पाएंगे.