बरेली में बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े लूट, 1 लाख की नकदी, मोबाइल और बाइक लूटी

कलेक्शन एजेंट ने घटना का विरोध किया. इससे खफा बदमाशों ने मारपीट की. घटना हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी. एसएसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच पड़ताल की. एसएसपी ने घटना के खुलासे को 3 टीम का गठन किया है. इससे जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2022 7:19 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र की नगरिया पुलिया के पास सोमवार को दिनदहाड़े बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से हथियारों से लैश नकाबपोश बदमाशों ने 1 लाख की नकदी, मोबाइल, टेबलेट और बाइक लूट ली. कलेक्शन एजेंट ने घटना का विरोध किया. इससे खफा बदमाशों ने मारपीट की. घटना के बाद देहात से लेकर शहर तक हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी.इसके बाद एसएसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच पड़ताल की.एसएसपी ने घटना के खुलासे को 3 टीम का गठन किया है. इससे जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है.

गन प्वाइंट पर लेकर कलेक्शन एजेंट से लूट की

सोमवार दोपहर बंधन बैंक का कलेक्शन एजेंट मोहम्मद वसीम लोन डिपार्टमेंट का पेमेंट लेकर टांडा सिकंदरपुर से लौट रहा था. इसी दौरान नगरिया पुलिया के पास रास्ते में चार हथियारबंद बदमाशों ने रोक लिया.बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर कलेक्शन एजेंट से लूट की. कलेक्शन एजेंट मोहम्मद वसीम ने विरोध किया. मगर बदमाशों ने पिटाई की. इसके बाद बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट मोहम्मद वसीम से मोबाइल, टेबलेट और 55 हजार की लूटकर फरार हो गए. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने कलेक्शन एजेंट मोहम्मद वसीम से बातचीत की. इसके बाद कुछ ही देर में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल पहुंच गए. एसएसपी ने लूट की घटना की जानकारी ली. इसके बाद 3 पुलिस टीम को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया है. इससे जल्द ही लूट की घटना के खुलासे की उम्मीद है. हालांकि, 1 लाख रुपए की नकदी लूट की अफवाह उड़ रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बात की कोशिश की गई. मगर फोन पर संपर्क नहीं हो सका है.

एक बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट की गई है.पीड़ित ने 01 लाख रूपये नकदी, मोबाइल, टेबलेट और बाइक लूटने की बात बताई है.इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.घटना के खुलासे को 03 टीम लगाई हैं.जल्द ही घटना का खुलासा होनी की उम्मीद है.

राजकुमार अग्रवाल, पुलिस अधिक्षक , ग्रामीण

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version