ITI Lucknow: में रोजगार दिवस पर लगेगा मेला, 22K रुपए मंथली सेलरी तक की जॉब के मिलेंगे ऑफर, जानें Details

एमए खां ट्रेनिंग काउंसि‍लिंग एंड प्लेसमेंट के अध‍िकारी ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास हैं. वे भी इस रोजगार दिवस में हिस्‍सा ले सकते हैं. इसके अलावा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास हैं, वे भी रोजगार दिवस में शामिल होकर रोजगार पा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2022 4:27 PM

CM Mission Employment Scheme 2022: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत 21 जुलाई को लखनऊ के अलीगंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानमें रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 12 कम्पनियां इंटरव्‍यू लेंगी. इंटरव्‍यू में सफल होने वाले अभ्‍यर्थ‍ियों को 7700 से 22000 रुपए तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे.

कौन-कौन कर सकता है अप्‍लाई?

इस संबंध में एमए खां ट्रेनिंग काउंसि‍लिंग एंड प्लेसमेंट के अध‍िकारी ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास हैं. वे भी इस रोजगार दिवस में हिस्‍सा ले सकते हैं. इसके अलावा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास हैं, वे भी रोजगार दिवस में शामिल होकर रोजगार पा सकते हैं. इनके अतिर‍िक्‍त आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पासआउट अभ्‍यर्थी भी इस रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. इसमें उन अभ्‍यर्थ‍ियों को भी अवसर दिया जाएगा जो कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.

ऐसे करें अप्‍लाई…

वहीं, प्र‍िंस‍िपल आरएन त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 12 प्रतिष्ठित कंपन‍ियों में न्यूनतम वेतन 7700 से 22000 रुपए तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते हैं. रोजगार दिवस में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा की दो कॉपी एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता या तकनीकी योग्यता की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्‍न कर संबंध‍ित कंपनी में अप्‍लाई कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version