12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, त्रिवेणी और पोरबंदर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदले रूट

Indian Railway: रेलवे के धनबाद मंडल और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रेनों के आवागमन में बाधा के चलते ब्लाक किया गया है. डबल लाइन के चलते मुरादाबाद मंडल की त्रिवेदी समेत चार ट्रेनें बीच रास्ते में ही रुकेंगी. त्रिवेणी 30 दिसंबर तक चौपन स्टेशन तक ही संचालित होगी.

Indian Railway: रेलवे के धनबाद मंडल और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रेनों के आवागमन में बाधा के चलते ब्लाक किया गया है. डबल लाइन के चलते मुरादाबाद मंडल की त्रिवेदी समेत चार ट्रेनें बीच रास्ते में ही रुकेंगी. जिसमें टनकपुर, सिंगरौली और शक्ति नगर के बीच चलने वाली त्रिवेणी 30 दिसंबर तक चौपन स्टेशन तक ही संचालित होगी. यहीं से ट्रेन फिर वापस चेलगी.

गौरतलब है कि धनबाद में दोहरीकरण केकाम के लिए प्री व नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो चुका है. जिसका असर मंडल के टनकपुर से चलने वाली सबी ट्रेनों पर पड़ा है. इसमें त्रिवेणी समेत चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ये सभी ट्रेनें 8 से 31 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा.

टनकपुर से सिंगरौली तक चलने वाली ट्रेन

  • टनकपुर से सिंगरौली तक चलने वाली ट्रेन संख्या 15073-74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चौपन तक ही चेलगी. और यहीं से ट्रेन की वापसी भी होगी.

  • वहीं दूसरी ओर टनकपुर-शक्तिनगर 15076-75 ट्रेन भी चौपन तक ही चेलगी. और फिर यहीं से संचालन शुरू होगा. अगले साल यानी 1 जनवरी से टनकपुर के लिए चलने वाली ट्रेन चौपन से ही रवाना होंगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • उत्तर रेलवे के पटेलनगर स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग काम के कारण बंद कर दिया गया है. जिसके कारण कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. जिसमें उदयपुर सिटी से 17 दिसंबर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रेवाड़ी पटेलनगर -दिल्ली सराय रोहिल्ल्ला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक-दिल्ली के रास्ते जाएगी.

  • न्यू जलपाईगुड़ी से 19 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19606 न्यू जलपाईगुड़ी -उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ल्ला- पटेलनगर -दिल्ली कैंट के स्थान पर रास्ता बदलकर गाजियाबाद -हजरत निजामुद्दीन पलवल -मथुरा अलवर पर जाएगी.

  • मुजफ्फरपुर से 19 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दिल्ली सराय,रोहिल्ला ,रोहित, पटेलनगर, दिल्ली कैंट से मार्ग बदलकर दिल्ली रोहतक भवानी रेवड़ी से चलाई जाएगी.

  • मुजफ्फरनगर से 18 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस मुरादाबाद से गाजियाबाद के मध्य 70 मिनट नियंत्रित चलाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें