Kanpur News: जीटी रोड पर कन्नौज से कानपुर तक फोरलेन हाईवे निर्माण के चलते चौबेपुर की ओर से छोटे चार पहिया और दोपहिया वाहनों का डायवर्जन आज से किया गया है. हालांकि डायवर्जन केवल छोटे दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए हैं जो चौबेपुर की ओर सिटी में आना चाहते हैं वही जो वाहन कल्याणपुर से चौबेपुर की ओर जाने वाले हैं उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बड़े वाहन नो एंट्री की अवधि की समाप्ति के बाद निकाल सकेंगे.
चौबेपुर से कल्याणपुर की ओर आने जाने वाले वाहन नून नदी पुल को पार करते हुए बिठूर होकर कोठारी चौराहा होते हुए कल्यानपुर की तरफ आएंगे.चौबेपुर से रामा मेडिकल या अन्य गंतव्य में जाने वाले वाहन कल्यानपुर से वापस घूमकर मंधना चौराहे से इस ओर जा सकेंगे. चौबेपुर से बिठूर और कोठारी चौराहा होते हुए छोटे चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन अपने गंतव्य को जा सकेंगे परंतु कोई भी वाहन चौबेपुर से मंधना की ओर नहीं जाएंगे. जबकि बड़े वाहन नो एंट्री समाप्त होने के बाद पहले की तरह अपने निर्धारित मार्ग से जाएंगे.
Also Read: Coronavirus in UP: नए वेरिएंट को लेकर कानपुर IIT के प्रो. मणींद्र अग्रवाल का दावा, भारतीयों को कम खतरा
डीसीपी ट्रैफिक तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि कन्नौज से कानपुर तक एलिवेटेड फोरलेन हाईवे निर्माण का कार्य पायलट प्रोजेक्ट की तरह किया जा रहा है. ट्रैफिक डायवर्ट करके निर्माण को पूरा कराना है. चौबेपुर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों पर ही डायवर्जन लागू किया गया है. जबकि बड़े वाहन नो एंट्री के बाद निर्धारित मार्ग से जा सकेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा 27 व 28 दिसम्बर को निर्माण कार्य के चलते चौबेपुर मंधना के बीच पड़ने वाली एन एल के क्रोसिंग को बंद करने का आदेश हुआ है. क्रॉसिंग बंद होने से आवागमन ठप रहेगा.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी