Aligarh News: होली पर अलीगढ़ में 36 घंटे रहेगा रूट डायवर्ट, इन मार्गों का करें प्रयोग
अलीगढ़ शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित करने के लिए 36 घंटे तक रूट डायवर्ट किया गया है. इस दौरान शहर की ओर आने वाले भारी वाहन के लिए नो एंट्री रहेगी.
Aligarh News: होली के पर्व से एक दिन पहले तक बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को सुविधा और सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित करने के लिए 36 घंटे तक रूट डायवर्ट किया गया है. इस दौरान शहर की ओर आने वाले भारी वाहन के लिए नो एंट्री रहेगी.
36 घंटे तक रहेगा रूट डायवर्ट
होली के मद्देनजर शहर में ट्रेफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने 36 घंटे के लिए रूट डायवर्ट किया है. 17 मार्च को सुबह 8 बजे से 18 मार्च को रात 8 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. इस दौरान कानपुर-एटा, आगरा-हाथरस, दिल्ली-बुलंदशहर, मथुरा, अतरौली से अलीगढ़ शहर में भारी वाहन की नो एंट्री रहेगी.
कानपुर-एटा की तरफ आने वाले वाहनों के लिए मार्ग
17 मार्च को सुबह 8 बजे से 18 मार्च को रात 8 बजे तक कानपुर-एटा की तरफ से बौनेर तिराहा होकर एटा चुंगी चौराहा, शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बस प्रतिबंधित रहेंगी. यह बौनेर तिराहा से डायवर्ट होकर खैर, दिल्ली की तरफ जाएंगे.
Also Read: Happy Holi 2022: यहां जानें होली पूजन का सबसे अच्छा मुहूर्त, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त व अवधि
आगरा-हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन
आगरा-हाथरस की तरफ से सासनी गेट होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडवेज बस प्रतिबंधित रहेंगी. यह वाहन आगरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा-कानुपर तथा खैर-दिल्ली की तरफ जाएंगे.
मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन
मथुरा की तरफ से सासनी गेट होकर अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बस मथुरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा-कानुपर तथा खैर-दिल्ली की तरफ जाएंगे.
दिल्ली-बुलंदशहर की तरफ आने वाले वाहन
दिल्ली-बुलंदशहर की तरफ से सारसौल चौराहा होते हुए शहर की तरफ आने वाले वाहन समस्त प्रकार के भारी वाहन,रोडवेज बस सारसौल चौराहे से डायवर्ट होकर नादा पुल बाईपास होकर अपने अपने गंतव्यों को जाएंगे.
अतरौली रोड की तरफ से क्वार्सी चौराहे की ओर आने वाले वाहन
इस दौरान अतरौली रोड की तरफ से क्वार्सी चौराहे की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. यह वाहन क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी और चुंगी चौराहा एवं एफएम टावर की तरफ से जाएंगे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा