Gorakhpur Zoo : गोरखपुर में ठंड बढ़ने के साथ प्रवासी पक्षियों का वेटलैंड में डेरा
गोरखपुर में ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है ठंड के साथ चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों की आवक शुरू हो गई है. गोरखपुर के शाहिद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में करीब सैकड़ों की संख्या में वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाल दिया है.
Gorakhpur Zoo: गोरखपुर के शाहिद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में सैकड़ों की संख्या में वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाल दिया है. जिससे चिड़ियाघर का वेटलैंड रंग-बिरंगी पक्षियों से गुलजार हो गया है. चिड़ियों की चहचहाहट इस समय सुनने लायक है. पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह की माने तो अगले कुछ दिन में इन पक्षियों की संख्या एक हजार पार चली जाएगी. यह पक्षी फरवरी के अंत और मार्च शुरुआत तक वेटलैंड में डेरा डाले रहेंगे .