Agra News: आरपीएफ कर्मी के बेटे को DJ बंद कराना पड़ा महंगा, गोली मारकर की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

आगरा में डीजे बंद कराने को लेकर शुरू हुए विवाद में आरपीएफ कर्मी के बेटे जोगेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है.

By Sohit Kumar | September 29, 2022 8:36 AM

Agra News: आगरा में आरपीएफ कर्मी के बेटे को डीजे बंद करवाना महंगा पड़ गया. गांव के कुछ लोगों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाते हुए युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

अचानक फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

ताजनगरी के थाना अछनेरा के गांव कचौरा के रहने वाले और आरपीएफ में तैनात गुलाब सिंह का बेटा जोगेंद्र सिंह (35) बुधवार रात को अपने दरवाजे पर खड़ा था. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. वही मौके से अपराधी फरार हो गए.

जोगेंद्र ने रास्ते में तोड़ा दम

घायल अवस्था में जोगेंद्र के परिजन उसे बिचपुरी स्थित अस्पताल में लेकर गए. जहां से डॉक्टरों ने जोगेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं परिजन जोगेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पुराने विवाद में फायरिंग का मामला आया सामने

घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जोगेंद्र के परिजनों से मामले की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले जोगेंद्र का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था और इसी विवाद की वजह से जोगेंद्र के ऊपर हमला किया गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी ग्रामीण पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि, थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में आरपीएफ कर्मी के बेटे को गोली मारने की जानकारी मिली है. उसके बाद मौके पर जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि, विवाद डीजे बंद कराने को लेकर शुरू हुआ था. जिसके बाद गांव के रवि नाम के युवक ने जोगेंद्र के सीने में दो गोली मार दी. जिससे जोगेंद्र की मौत हो गई. वहीं उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है.

Also Read: Agra News: नगर निकाय चुनाव के लिए आगरा के परिसीमन तैयार, पुराने वार्ड को खत्म कर तैयार किया नया Ward

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version