19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिये चलेंगी परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिये रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन दिल्ली, भोपाल, बांद्रा टर्मिनस, जम्मू तवी, पटना, मेरठ, लखनऊ स्टेशन के लिये चलेगी. सभी ट्रेन सामान्य डिब्बों वाली हैं.

Lucknow: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्‍यर्थियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे दिल्‍ली सफदरजंग-भोपाल, दिल्‍ली जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस, दिल्‍ली जंक्शन-जम्‍मूतवी, दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-भगत की कोठी, पटना-मेरठ सिटी और बरौनी-लखनऊ के बीच परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडि़यों का संचालन करेगा.

दिल्‍ली सफदरजंग-भोपाल-दिल्‍ली सफदरजंग परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी

04002 दिल्‍ली सफदरजंग-भोपाल परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11.06.2022 को दिल्‍ली सफदरजंग से दोपहर 01.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन मध्‍यरात्रि 00.20 बजे भोपाल पहुंचेगी. वापसी में 04001 भोपाल-दिल्‍ली सफदरजंग परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 14.06.2022 को भोपाल से रात्रि 09.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे दिल्‍ली सफदरजंग पहुंचेगी. सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 04002/04001 परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में आगरा छावनी, ग्‍वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Also Read: सीएम योगी से मिल बिल गेट्स फाउंडेशन ने की यूपी के कोव‍िड प्रबंधन की तारीफ, बताया-अमेर‍िका से बेहतर
दिल्‍ली जं0-बान्‍द्रा टर्मिनस-दिल्‍ली जं0 परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी

04004 दिल्‍ली जं0-बांद्रा टर्मिनस परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 10.06.2022 को दिल्‍ली जंक्शन से रात्रि 09.50 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्‍यरात्रि 00.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04003 बांद्रा टर्मिनस-दिल्‍ली जंक्शन परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 14.06.2022 को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 11.55 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन तड़के 04.30 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी.

सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 04004/04003 दिल्‍ली जं0-बांद्रा टर्मिनस-दिल्‍ली जं0 परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, अजमेर, फालना, आबू रोड, मेहसाणा,गांधीनगर, अहमदाबाद, गैरतपुर, बडोदरा, सूरत और बोईसर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दिल्‍ली जं0-जम्‍मूतवी-दिल्‍ली जं0 परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी

04005 दिल्‍ली जं0-जम्‍मूतवी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11.06.2022 को दिल्‍ली जं0 से सांय 03.50 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन मध्‍यरात्रि 01.20 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04005 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली जं0 परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 14.06.2022 को जम्‍मूतवी से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 10.30 बजे दिल्‍ली जं0 पहुंचेगी.

सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 04005/04006 दिल्‍ली जं0-जम्मूतवी दिल्‍ली जं0 परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में पानीपत, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट और साम्‍बा स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-भगत की कोठी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला

04007 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-भगत की कोठी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11.06.2022 को दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला से सांय 03.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04008 भगत की कोठी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 14.06.2022 को भगत की कोठी से रात्रि 08.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला पहुंचेगी.

सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 04007/04008 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-भगत की कोठी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, फुलेरा, मेडतारोड और जोधपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

03257/03258 पटना-मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी

03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 10.06.2022 को पटना से सांय 04.55 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 16.06.2022 को मेरठ सिटी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले सांय 05.00 बजे पटना पहुंचेगी.

शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 03257/03258 पटना-मेरठ सिटी-पटाना परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में आरा, बक्‍सर, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं0, वाराण्‍सी, प्रतापगढ, लखनऊ, मुरादाबाद तथा हापुड़ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

05203/05204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी

05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11.06.2022, 14.06.2022 और 15.06.2022 को बरौनी से सुबह 08.20 बजे प्रस्‍थान कर, उसी दिन रात्रि 09.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 12.06.2022, 15.06.2022 और 16.06.2022 को लखनऊ रात्रि 08.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 05203/05204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान तथा गोरखपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें