RRB-NTPC Protest: वाराणसी में कांग्रेस नेताओं के घर पुलिस का पहरा, बोले- जब मांगी तब नहीं मिली सुरक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं के घर पर पुलिस फोर्स का पहरा लगा दिया है.
RRB-NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी (NTPC) परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. छात्र संगठनों के पक्ष में अन्य राजनीतिक दल भी सड़क पर हैं. ऐसे में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं के घर पर पुलिस फोर्स का पहरा लगा दिया है. कांग्रेस नेता अजय राय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और तमाम पार्टी के पदाधिकारियों के घर पर पुलिस सुबह से ही तैनात है.
एक दिन की सुरक्षा से क्या होगा- अजय राय
5 बार के विधायक रहे अजय राय इस बार कांग्रेस के पिंडरा विधानसभा से प्रत्याशी हैं. पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि हमारे विधानसभा चुनाव और जनसंपर्क को प्रभावित करने की चाल है. हमारी जान को खतरा रोज ही है. एक दिन की सुरक्षा से हमारा क्या होगा. अगर सरकार और पुलिस को मेरी इतनी चिंता है, तो हमे रोजाना के लिए सुरक्षा दी जाए.
योगी सरकार पर सुरक्षा हटाने का लगाया आरोप
पूर्व विधायक अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चेतगंज इंस्पेक्टर आये थे. उन्होंने कहा कि उनके पास सूचना आयी हैं कि मुझे एक दिन के लिए खतरा है. सिर्फ एक दिन के लिए, मैं जबकि लगातार सालों से मांग कर रहा हूं कि जो मुकदमे मेरे ऊपर चल रहे हैं उसको देखते हुए मुझे सुरक्षा दी जाए, पहले मुझे सुरक्षा दी गयी थी, मगर जबसे योगी सरकार आयी ये सुरक्षा हटा ली गई.
‘सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक गनर’
अजय राय ने कहा कि, यहां तक कि एक गनर मिला था उसे भी हटा लिया गया. एक गनर इस वक्त मेरे साथ चल रहा है जो 10% के अंशदान पर पूर्व विधायक के नाते मेरे पास सुरक्षा में लगा हुआ है, और ये किसी भी पूर्व विधायक जो अंशदान देता है उसे मिलता है. ये कोई विशेष सुरक्षा नहीं है. हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, हमको सुरक्षा नहीं दी जा रही हैं. ये केवल मुझे सरकार के दबाव में प्रताड़ित किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के हमलोग प्रत्याशी हैं. इस नाते प्रताड़ित किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि, मैं फिर भी आज अपने सभी कार्यक्रमों में जाऊंगा, यदि प्रशासन मुझे रोकता है तो मैं उनके ऊपर गाड़ी तो नहीं चढ़ा दूंगा. जबर्दस्ती नहीं करूंगा, मगर ये सब हमारे कार्यक्रमों को बाधित करने के लिए किया जा रहा है. हमको प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है, ताकि चुनावी गतिविधियों में हम आगे न बढ़ पाए.
हत्या के एक मामले में मुख्तार अंसारी आरोपी
कांग्रेस नेता अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या 3 अगस्त 1991 में गोली मार के कर दी गई थी. इस घटना में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी सहित कई लोग आरोपी हैं. इस हत्याकांड की सुनवाई वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है. 2 फरवरी को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ से अदालत में वकालत नामा दाखिल किया जाना है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह