RRB-NTPC Result: सपा-कांग्रेस के बाद छात्रों के समर्थन में BSP, रिजल्ट को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान
RRB-NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी (NTPC) परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार का घेराव किया है.
RRB-NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी (NTPC) परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं, जिसे लेकर सपा और कांग्रेस के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सरकार का घेराव किया है.
रेलवे-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर सरकार का किया घेराव
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, पहले यूपीटीईटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर यूपी और बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है, यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं. गरीब युवाओं और बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित.
वर्षों से एक परीक्षा भी सही से न होना अन्यायपूर्ण- मायावती
उन्होंने आगे लिखा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. सरकारी नौकरी और उनमें आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है. ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण. भाजपा युवाओं से पकोड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विजन बदले.
छात्रों पर हिंसक प्रहार घोर निंदनीय- अखिलेश यादव
इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर विरोध जताया है. उन्होंने लिखा, ‘इलाहाबाद में अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है. भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा. सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!
युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए कम है- प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. प्रियंका गांधी ने 26 जनवरी के दिन ट्वीट कर कहा कि, रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है. सरकार तुरंत दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले. छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए.
RRB-NTPC रिजल्ट पर बवाल क्यों
दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने 14 जनवरी को नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट को लेकर छात्रों का आरोप है कि रेलवे बोर्ड ने नोटीफिकेशन में कहा था कि सीबीटी प्रथम परीक्षा में 20 प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. लेकिन, बोर्ड ने सिर्फ पांच प्रतिशत उम्मीदवारों का ही चयन किया है. बस इसी को लेकर छात्रों में नाराजगी व्याप्त है. जिसे लेकर बिहार से उत्तर प्रदेश तक छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
Posted By Sohit Kumar