RRB-NTPC Result: प्रयागराज में पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा
RRB-NTPC Result: घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और सपा ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर नाराजगी जाहिर कर दी है.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 15 जनवरी को जारी (NTPC) नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी के रिजल्ट को लेकर आज प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. विरोधकार रहे छात्रों ने प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं पर लाठियां भांज कर खदेड़ा. इसकेबाद पुलिस ने बघाड़ा के तमाम लॉज और हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई. पुलिस प्रशासन की इस करवाई का वीडियो सपा और प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए जमकर आलोचना की और पुलिस की कार्यशैली और कई सवाल खड़े किए.
प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है।
प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं। pic.twitter.com/jjOxy2iZH2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 25, 2022
पुलिसकर्मी हॉस्टल में घुसकर उन छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं जिन्होंने उस प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोई पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता दिखा तो कोई लातों के जरिए दरवाजा तोड़ता रहा. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और सपा ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर नाराजगी जाहिर कर दी है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए. युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं.
Also Read: Bihar: छात्रों के प्रदर्शन के कारण बिहार के इन ट्रेनों का बदला रूट, 26 जनवरी को नहीं चलेगी ये ट्रेन…
बता दें कि छात्रों का यह प्रदर्शन RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) में एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के परिणाम को लेकर किया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि बोर्ड की तरफ ऐन वक्त पर नियम बदल दिए गए. परिणाम आने के बाद सिर्फ पांच फीसदी छात्रों को ही नौकरी पर लिया गया, जबकि ये आंकड़ा 20 फीसदी होना चाहिए था. युवाओं का कहना है कि एनटीपीसी (RRB-NTPC 2019) के स्नातक स्तरीय परीक्षा में समस्या होने के बाद दुबारा भर्ती विज्ञापन निकाला गया जिसकी परीक्षा 2021 में हुई मगर जब रिज़ल्ट निकला तो दुबारा उसमें भी गड़बड़ी हुई.