ज्ञानवापी मामले पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- मंदिर को लेकर कोई आंदोलन नहीं करेगा संघ
Gyanvapi Masjid Case : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat ) ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. RSS प्रमुख ने कहा कि ज्ञानवापी के प्रति हमारी भक्ति है और उसी के अनुसार कुछ करना ठीक है, लेकिन हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?
Gyanvapi Masjid Case : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat ) ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नागपुर में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है जिसे हम बदल नहीं सकते. आज के हिंदू (Hindus) और मुसलमानों (Muslims) ने इसे नहीं बनाया है. रोज एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना? झगड़ा क्यों बढ़ाना. वो भी एक पूजा है जिसे उन्होंने अपनाया है. वो यहीं के मुसलमान हैं.
RSS प्रमुख ने कहा कि ज्ञानवापी के प्रति हमारी भक्ति है और उसी के अनुसार कुछ करना ठीक है, लेकिन हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों? उन्होंने कहा कि मन में कोई मुद्दे हों तो उठ जाते हैं. यह किसी के खिलाफ नहीं है. इसे ऐसा नहीं माना जाना चाहिए. मुसलमानों को ऐसा नहीं मानना चाहिए और हिंदुओं को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. कुछ ऐसा है तो आपसी सहमति से रास्ता खोजें. लेकिन हर बार रास्ता नहीं निकल सकता, जिसके कारण लोग अदालत जाते हैं और अगर ऐसा किया जाता है तो अदालत जो भी फैसला करे उसे स्वीकार करना चाहिए.
Also Read: ज्ञानवापी विवाद: काशी के संत ने किया बड़ा ऐलान, ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग का करेंगे जलाभिषेक
मोहन भागवत ने ये भी कहा कि RSS मंदिरों को लेकर कोई आंदोलन नहीं करने वाला है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में उनकी पार्टी ने जरूर हिस्सा लिया था. कोई इस बात को नहीं नकार रहा है. तब पार्टी ने अपनी मूल प्रवृति के विरोध जाकर उस आंदोलन में हिस्सा लिया था, लेकिन अब भविष्य में संघ किसी मंदिर आंदोलन में नहीं शामिल होने वाला है.