बरेली में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कट्टे के साथ संघ के युवा कार्यकर्ता का फोटो वायरल, जांच शुरू
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ ही संघ के युवा कार्यकर्ता ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी अवैध तमंचे के साथ फोटो लगाया है. हालांकि, सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि शहर के नेकपुर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शस्त्र पूजन के दौरान अवैध तमंचे के साथ फोटो खिंचवाया था.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में विजयदशमी (दशहरा) के मौके पर एक मंदिर में शस्त्र पूजन के बाद फायरिंग का मामला ठंडा नहीं हुआ है. मगर इससे पहले ही गुरुवार को एक युवा संघ कार्यकर्ता का तमंचे के साथ फोटो वायरल होने लगा है. यह फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया में चल रहा है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
फोटो व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाया
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ ही संघ के युवा कार्यकर्ता ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी अवैध तमंचे के साथ फोटो लगाया है. हालांकि, सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि शहर के नेकपुर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शस्त्र पूजन के दौरान अवैध तमंचे के साथ फोटो खिंचवाया था. युवक ने फोटो व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाया. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह युवक संघ की ड्रेस में है.
कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो सका
सोशल मीडिया पर युवा कार्यकर्ता का नाम अमन सक्सेना बताया गया, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ही एक हिंदू संगठन से भी जुड़ा है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस से जानकारी की कोशिश की गई लेकिन काफी कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो सका.
Also Read: बरेली के हरि मंदिर में शास्त्र पूजन के बाद हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद