Aligarh News: अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला ने हिंदू मुस्लिम सौहार्द का एक बड़ा उदाहरण पेश किया है, जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है. शहर में रूबी आसिफ खान ने गणेश प्रतिमा को अपने घर में स्थापित किया. इसके बाद उन्होंने प्रतिमा का पूजन किया और आज गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए अलीगढ़ से नरौरा स्थित गंगा के लिए निकल गई हैं, जहां उन्होंने प्रतिमा की विसर्जन कर दिया है.
गणेश प्रतिमा को घर में स्थापित करने और पूजन करने को लेकर कट्टरपंथी मौलवियों ने रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवा भी जारी किया था. दरअसल, भाजपा की पदाधिकारी रूबी खान ने गणेश उत्सव के मौके पर गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित किया और लगातार गणेश जी का पूजन किया. गणेश प्रतिमा को रूबी खान द्वारा घर में स्थापित करने और पूजा करने के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर देखने को मिले.
अपने घर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद, आज सुबह रूबी खान सुरक्षा के बीच गणेश प्रतिमा को अपने हाथों में रखकर विसर्जन के लिए निकलीं. रूबी खान गणेश प्रतिमा को नरोरा स्थित गंगा में विसर्जित करेंगी. प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए जाते समय हुए कहा कि गणेश जी की पूजा और उनकी प्रतिमा का विसर्जन एकता का संदेश देता है. देश में सभी मिलजुल कर रहें.
गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को घर लाने और पूजा करने के कारण रूबी खान के खिलाफ मौलवियों ने फतवा जारी किया था. फतवा जारी होने के बाद रूबी खान ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और एसएसपी कलानिधि नैथानी को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा