Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. टीम ने अतिक्रमण हटाया. इसी दौरान बिरयानी दुकानदार के पक्ष लोग एकत्र हो गए तो वहीं दूसरे समुदाय के लोगों के साथ ही भाजपा नेता के रिश्तेदार के भी आने की बात सामने आई है. इन लोगों की कहासुनी हो गई, जो कुछ देर में मारपीट में तब्दील हो गई. शहर में फायरिंग और चाकूबाजी की भी अफवाह उड़ गई, लेकिन पुलिस की तरफ से फायरिंग की बात से इंकार किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत डीएम और एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले को शांत किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहर के प्रेमनगर के गुरु नानक चिल्ड्रेन हास्पिटल के पास बुधवार को नगर निगम की टीम एक शिकायत पर अलकरीम बिरयानी की दुकान का अतिक्रमण हटाने गई थी. बिरयानी संचालक का आरोप है कि टीम अतिक्रमण हटा रही थी. इसी दौरान अंकित भाटिया तमाम लोगों के साथ पहुंच गए. उनके इशारे पर ही निगम की टीम ने कार्रवाई की थी. इसी को लेकर बाद विवाद बढ़ गया.अंकित पक्ष के लोगों ने दुकान में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया.
इसके साथ ही अंकित पक्ष के लोगों का कहना है कि आरोपितों ने अंकित पर हमला कर दिया.थोड़ी ही दूर पर वह मेडिकल स्टोर चलाते हैं.अंकित एक भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से ही कुछ लोग घायल बताएं जा रहे हैं.एक पक्ष के लोग निजी अस्पताल गंगाचरण अस्पताल में भर्ती हैं. दो संप्रदायों का मामला होने के चलते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर है.
पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की तैयारी में है. सावन के पहले ही दिन शहर में बवाल होने के बाद पुलिस काफी एहतियात बरत रही है. शहर में काफी देर तक तरह तरह की अफवाह थीं. मगर, पुलिस ने मामला संभाला लिया है. इसके साथ ही सावन के पहले ही दिन सिर्फ एक दुकान का नगर निगम की टीम के अतिक्रमण हटाने को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. टीम किसकी शिकायत और किसके आदेश पर गई थी. इसको लेकर भी जांच शुरू हो गई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद