Agra News : आगरा में दीपावली के त्यौहार से पहले पानी के लिए हाहाकार

ताजनगरी आगरा में हिंदुओं के पावन त्योहार दीपावली से कुछ दिन पहले ही लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आगरा में कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Rajneesh Yadav | October 20, 2022 7:04 PM

Agra news - आगरा में दीपावली के त्यौहार से पहले पानी के लिए हाहाकार| Prabhat Khabar UP

Agra News : कई लोगों का कहना है कि करीब 2 से 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा. वहीं दूसरी तरफ अगर किसी तरह से पानी आता भी है तो पानी में सीवर जैसी बदबू आ रही है. जिसे हाथ धोने से नहाने तक किसी में भी प्रयोग नहीं किया जा सकता. जलकल द्वारा टैंकर की व्यवस्था की बात कही गई थी लेकिन किसी भी क्षेत्र में जलकल की तरफ से कोई भी टैंकर नहीं आ रहे. लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है और रोज सुबह होते ही पानी के लिए लोग जद्दोजहद में लग जाते हैं. ऐसे में दीपावली का त्यौहार सर पर है और घर में साफ सफाई का काम सुचारू है. साफ सफाई के काम की वजह से पानी की अत्यधिक आवश्यकता है लेकिन नल ना आने के कारण काफी दिक्कत हो रही है.

Exit mobile version