19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से आगरा में आक्रोश, पोस्टर पर बरसाए जूते, रखा इनाम

Agra News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने रामचरितमानस पर बैन लगाने की बात कही है. जिसके बाद से तमाम संत समाज व हिंदू संगठनों में विरोध व्याप्त हो गया है. कई हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.

Agra News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने रामचरितमानस पर बैन लगाने की बात कही है. जिसके बाद से तमाम संत समाज व हिंदू संगठनों में विरोध व्याप्त हो गया है. कई हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. आज आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में स्वामी प्रसाद मौर्य की सांकेतिक शव यात्रा निकाली गई. साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के चित्र पर जूते बरसाए गए. हिंदू महासभा के जिला प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि जो भी व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य का जीभ काट कर लाएगा उसे वह 51हजार का इनाम देंगे.

रामचरितमानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक इंटरव्यू के दौरान रामचरितमानस को लेकर निंदनीय टिप्पणी की है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि रामचरितमानस में जो भी लिखा है. वह सब बकवास है उसे बैन कर देना चाहिए, और उसे कोई भी नहीं पढ़ता. तुलसीदास ने उसे अपनी खुशी के लिए लिखा था.

क्या कहा अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद से संत समाज और तमाम हिंदू संगठन इसका विरोध करने लगे हैं. आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में रामबाग चौराहे से स्वामी प्रसाद मौर्य की सांकेतिक शव यात्रा निकाली गई. इस शव यात्रा में महिला और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के चित्र को जूतों से पीटा. साथ ही संजय जाट ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद आगरा में आता है तो उसकी जूतों से पिटाई की जाएगी और उसे आगरा से भगा दिया जाएगा.

Also Read: नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आगरा में दिया था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा

वहीं हिंदू महासभा के जिला प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जो भी जीभ काट कर लाएगा उसे वह 51 हजार का इनाम देंगे. वह अपने हाथ में 50 हजार का चेक लेकर घूम रहे हैं. उनका कहना है कि उदयपुर में एक धर्म के लिए कुछ टिप्पणी की गई तो सरेआम एक व्यक्ति का गला काट दिया गया. ऐसे में जो भी व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य का जीभ काट देगा उसको वह 51 हजार का चेक देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें