सोशल मीडिया में वायरल हुई यूपी में 15 फरवरी तक स्कूलों के बंद रहने की खबर, शाम को पता चली सच्चाई

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी सोशल मीडिया में वायरल 15 फरवरी तक सभी स्कूलों के बंद करने के आदेश का शासन ने खण्डन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 8:13 PM

Lucknow News: गुरुवार की सुबह एक खबर वायरल हुई कि 15 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने का यूपी सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. देखते ही देखते यह खबर चर्चा में आ गई. मगर देर शाम इस मसले पर शासन स्तर पर खंडन जारी कर दिया गया.

बता दें कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी सोशल मीडिया में वायरल 15 फरवरी तक सभी स्कूलों के बंद करने के आदेश का शासन ने खण्डन किया है. इस संबंध में अवनीश अवस्थी की ओर जानकारी दी गई कि अभी ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है. शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक ही प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश हैं. मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा के उपरांत ही अगले आदेश जारी होंगे. फर्जी आदेश जारी किये जाने को लेकर जांच की जा रही है. जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version