18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर्स को पदोन्नति का इंतजार, 15 साल से नहीं मिला प्रोमोशन

यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन (UP Engineers Association) के महासचिव आशीष यादव ने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अधिशासी अभियंता के 81 पद स्वीकृत हैं. एसोसिएशन की मांग है कि अधिशासी अभियंता के पद सृजित करते हुए संवर्ग में कार्यरत पात्र सहायक अभियंताओं की पदोन्नति की जाए.

Lucknow: ग्रामीण अभियंत्रण विभाग यूपी के विद्युत एवं यांत्रिक संवर्ग में कार्यरत सहायक अभियंताओं (Assistant Engineer) को 10 से 15 साल की नौकरी के बावजूद पदोन्नति (Promotion) नहीं मिल रहा है. सभी असिस्टेंट इंजीनियर अपने मूल पद सहायक अभियंता पर ही कार्य कर रहे हैं. जबकि नियमानुसार सहायक अभियंता के पद पर 07 साल की सेवा पूरी होने के बाद अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) के पद पर पदोन्नति हो जानी चाहिये.

प्रमुख सचिव से करेंगे मुलाकात

यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन (UP Engineers Assosiation) के महासचिव आशीष यादव ने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अधिशासी अभियंता के स्वीकृत कुल 81 पदों में से 05 पद कम करके 03 पद अधिशासी अभियंता (विद्युत) एवं 02 पद अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) के लिये परिवर्तित किये जाने के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. एसोसिएशन की मांग है कि अधिशासी अभियंता के पद सृजित करते हुए संवर्ग में कार्यरत पात्र सहायक अभियंता (विद्युत) एवं सहायक अभियन्ता (यांत्रिक) की पदोन्नति की जाए. इस सम्बन्ध में उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन जल्द ही प्रमुख सचिव से मिलकर वार्ता करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें