लॉक डाउन के बाद ग्रामीण बाजार भी हुए बंद, पुलिस ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
प्रशासन ने सुबह ही धारा 144 लागू करते हुए भीड़ इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी थी. दोपहर तीन बजे तक जिले के प्रमुख बाजारों में प्रशासनिक अधिकारियों ने घूमकर दुकानें बंद कर लेने की अपील भी की
बलिया. यूपी के बलिया जिले में मंगलवार की शाम को ग्रामीण बाजार भी बंद हो गये. केवल जरूरी सामानों की दुकानों को ही खोलने की छूट दी गयी थी. प्रशासन ने सुबह ही धारा 144 लागू करते हुए भीड़ इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी थी. दोपहर तीन बजे तक जिले के प्रमुख बाजारों में प्रशासनिक अधिकारियों ने घूमकर दुकानें बंद कर लेने की अपील भी की. पुलिस ने कई इलाकों में इसको लेकर माइकिंग भी करायी. इसके बाद शाम को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजारों व कस्बों में चक्रमण कर लोगों से सहयोग और शांति बनाये रखने की अपील करते हुए घरों में ही रहने का अनुरोध किया.
प्रशासन ने बंद करायी दुकानें, व्यापारियों से मांगा सहयोग
बैरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उप्र सरकार के दिशा निर्देश में बैरिया चौकी प्रभारी हिरेंद्र सिंह ने अनुपालन में लाक डाउन के फरमान के बाद आदर्श नगर पंचायत बैरिया के मुख्य बाजार को बंद कराया और स्थानीय व्यापारियों से अपील की कि मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर और दूध की दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानों बंद कर दें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बाजार में एक चार लोग समूह में नहीं निकल सकते, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने की आशंका बने. इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने नीतियों में शासन व प्रशासन का सहयोग करें.
कोरोना वायरस के संक्रमण को उप्र के मुख्यमंत्री योगी जी के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी बैरिया अशोक चौधरी के दिशा निर्देश में सुरेमनपुर बाजार, रानीगंज बाजार और बैरिया बाजार में मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर और पराग दुध की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद कराया गया. बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने रानीगंज बाजार के दुकानदारों को हिदायत देते हुए दुकानें बंद करने का अनुरोध किया. उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के कोई लापरवाही बरतने के मूड में सरकार नहीं है. व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता से भी उपजिलाधिकारी ने अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें.