यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर अखिलेश ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, मायावती ने सरकार से की ये मांग

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक भारतीय छात्र की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस बीच बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने यूक्रेन में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर पर दुख व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 12:25 PM
an image

Lucknow News: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक भारतीय छात्र की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सरकार लगातार यूक्रेन से भारतीय छात्रों को स्वदेश वापस लाने में जुटी है. इस बीच बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने यूक्रेन में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर पर दुख व्यक्त किया है.

पूरे देश में चिन्ता की लहर- मायावती

बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्विट कर लिखा, ‘रूस व यूक्रेन जंग के घमासान में युवा भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. इस घटना से कर्नाटक में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चिन्ता की लहर में बढ़ोत्तरी. सरकार और भी प्रभावी ध्यान दें.

केन्द्र को और भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत- मायावती

यूक्रेन में जंग की विभीषिका से जान बचाने के लिए बंकरों के जीवन की जद्दोजहद में फंसे करीब 15 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी करके पीड़ित परिवारों को राहत देने हेतु केन्द्र को और भी सक्रिय (proactive) भूमिका निभाने की सख्त जरूरत. यूपी सहित देश के कई राज्यों के लगभग 18 हजार छात्र पढ़ाई करने सुदूर यूक्रेन में हैं तथा जंग छिड़ने के बाद उनमें से कुछ ही छात्रों की वापसी अब तक हो पाई है तथा बाकी सभी वहां अनिश्चितता व चिन्ता से हर पल जूझ रहे हैं, जिससे पूरे देश में बेचैनी भी काफी बढ़ रही है.

छात्र की मौत की जिम्मेदार भाजपा- अखिलेश यादव

इसस पहले सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है. जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन भारतीयों को बचाने का नहीं!

यूक्रेन से छात्रों की वापसी का सिलसिला जारी

इधर, यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत लाने का सिलसिला लगातार जारी है छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट पोलैंड से दिल्ली पहुंची. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने छात्रों का स्वागत किया. इसके अलावा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हिंडन एयरबेस से रोमानिया और हंगरी के लिए दो भारतीय वायु सेना के विमानों ने उड़ान भरी.

Exit mobile version