14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: मोहब्बत में टूटी मजहब की दीवार, सबा बनी सीबा, प्रेमी अंकुर संग लिए सात फेरे, बोली–मुझे पूजा करना पसंद

UP News: बरेली में 21 साल की सबा ने अपना मुस्लिम धर्म बदलकर हिंदू बन गई और अपने प्रेमी अंकुर देवल के साथ सात फेरे लिए. दोनों प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इस दौरान हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी मौजूद रहीं.

UP News: सच ही कहा गया है प्यार न जाति देखता है और न ही धर्म. मोहब्बत जब परवान चढ़ता है तो उसके सामने मजहब की सभी दीवारें भी बौनी हो जाती है. शायद यही प्यार की खूबसूरती है. इस बीच यूपी के बरेली से ऐसी ही कुछ कहानी आई है. जहां दो प्यार करने वाले प्रेमियों ने धर्म की दीवार को तोड़कर शादी कर अपने प्यार को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाया.

दरअसल बरेली में 21 साल की सबा ने अपना मुस्लिम धर्म बदलकर हिंदू बन गई और अपने प्रेमी अंकुर देवल के साथ सात फेरे लिए. दोनों प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इस दौरान हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी मौजूद रहीं.

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने लगाई हल्दी

बरेली थाना सुभाष नगर क्षेत्र में स्थित अगस्त्य पंडित केके शंखधार ने गंगाजल से पहले दोनों का शुद्धिकरण किया गया. उसके बाद सबा का धर्म परिवर्तन करवाकर नाम बदला गया. जिसके बाद सबा, सीबा देवल बन गई. उसके बाद मां की तरह साध्वी प्राची ने दोनों पर पहले गंगाजल से छींटे लगाए, फिर मंत्रों के साथ हल्दी लगे.

चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

सबा उर्फ सीबा देवल ने अपनी प्रेम कहानी बताया. सीबा कहती है कि मेरा और अंकुर से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. अब मैंने हिंदू धर्म अपनाकर कर अंकुर से शादी की है. मेरे पापा जहीर अहमद कपड़े बेचने का काम करते हैं. मैं मुस्लिम हूं. चार साल पहले मेरी दोस्ती अलीगंज के रहने वाले अंकुर देवल से हुई.

ऐसे हुई मुलाकात

मैं जब स्कूल जाया करती थी तो अंकुर भी साथ आता जाता था. यहीं से हमारी दोस्ती आगे बढ़ी. और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन हम के धर्म अलग-अलग थे. 10वीं करने के बाद मेरे परिवार ने आगे पढ़ाने से मना कर दिया, लेकिन मैंने अपने प्रेमी अंकुर से मिलना नहीं छोड़ा. अंकुर भी कपड़े बेचने का काम करता है. मैं बालिग हूं, और अपनी मर्जी से धर्म बदलकर अंकुर से शादी की हूं. शादी करने का मुझे अधिकार है. अब मुझे तीन तलाक का भी डर नहीं है. एक फरवरी को मैंने अंकुर के लिए अपना घर छोड़ दिया. अब मैं अपने प्रेमी अंकुर के साथ जिंदगीभर रहूंगी.

Also Read: बरेली: वर्षों के प्रेम-प्रसंग का दर्दनाक अंत, कहीं और शादी तय होने पर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ तोड़ा दम
पापा ने लिखवाया झूठी FIR

सीबा देवल ने बताया कि मेरे पिता ने अंकुर और उसके भाई मोहित के खिलाफ मुझे बहला फुसलाकर ले जाने की एफआईआर कराया है. मेरे पापा ने पुलिस में मेरी उम्र 16 साल बताई. मुझे नाबालिग बताकर मेरे पति अंकुर और उसके भाई को फंसाया जा रहा है. मेरी हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार कार्ड में मेरी उम्र 21 साल है. और मैंने बालिग हूं. मुझे और मेरे पति अंकुर को मेरे परिवार से जान का खतरा है. मेरे और मेरे पति के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें