12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारनपुर की इस विधानसभा सीट पर सपा और BJP के बीच रहती है कांटे की टक्कर, मुस्लिम वोटर लिखते हैं जीत की इबारत

सहारनपुर नगर विधानसभा सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रहती है. पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में यहां से सपा को जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

UP Assembly election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सहारनपुर नगर विधानसभा सीट (Saharanpur Nagar Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. इस सीट पर कभी सपा की ‘साइकिल’ दौड़ती है तो कभी बीजेपी का ‘कमल’ खिलता है. यहां की जनता का मिजाज इस बार क्या है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उसके पहले हम आपको इस विधानसभा सीट के इतिहास और यहां से चुने गए विधायकों से रूबरू कराने जा रहे हैं.

मुस्लिम वोटर जीत में निभाते हैं निर्णायक भूमिका

सहारनपुर जिले की सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र (Saharanpur Nagar Assembly Constituency) का गठन 2008 में हुआ था. यह अनारक्षित सीट है. साल 2012 के अनुसार, यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 49 हजार 364 है. यह सीट मुस्लिम बाहुल्य है. ऐसे में यहां पर मुस्लिम वोटर जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

Also Read: UP Elections 2022: ‘सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेगा’ की तर्ज पर चल रहे अखिलेश यादव, BJP ने सपा पर साधा निशाना
2012 में हुआ पहला विधानसभा चुनाव

‘संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश, 2008’ के तहत इस विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव 16वीं विधानसभा के लिए मार्च 2012 में आयोजित किए गए. उस समय बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल (Raghav Lakhanpal) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी सलीम अहमद (Saleem Ahmed) को हराया था. राघव लखन पाल को 85,170 यानी 38.80 प्रतिशत वोट मिले. जबकि सलीम अहमद को 72,544 यानी 33.05 प्रतिशत वोटों से ही संतोष करना पड़ा. कुल 2 लाख 19 हजार 492 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मत प्रतिशत 62.83 रहा.

Also Read: UP Elections 2022: बूथ स्तर पर ही विपक्ष के बड़े नेता चारों खाने होंगे चित्त, BJP ने बनायी खास रणनीति
बीजेपी ने उपचुनाव में दर्ज की जीत

राघन लखनपाल मार्च 2014 तक विधायक रहे. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया, जिसमें बीजेपी के ही राजीव गुंबर (Rajeev Gumber) ने सपा प्रत्याशी संजय गर्ग (Sanjay garg) को हराकर जीत हासिल की. राजीव गुंबर अक्टूबर 2014 से मार्च 2017 तक विधायक रहे. उप चुनाव में उन्हें 1, 08, 306 वोट मिले जबकि संजय गर्ग को 81, 639 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा. इसके बाद 17वीं विधानसभा के लिए 2017 में हुए चुनाव में इस सीट पर सपा की साइकिल दौड़ी और संजय गर्ग विधायक बने.

Also Read: सिबगतउल्ला अंसारी सपा में शामिल, बसपा सांसद बोले- मुख्तार-अफजाल भी जाएंगे तो भी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा
2017 में सपा प्रत्याशी ने 4 हजार 636 वोटों से दर्ज की जीत

सपा प्रत्याशी संजय गर्ग ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 1,27,210 यानी 46.68 प्रतिशत वोट मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राजीव गंबर को 1,22,574 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. कुल 2,72,524 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जीत का अंंतर 4,636 वोटों का रहा.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें