Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आई है. देवबंद में दिनदहाड़े बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इस दौरान दोनों छात्र घायल हो गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम देवबंद कोतवाली क्षेत्र में भायला-कुरडी मार्ग पर हुआ. जहां तीन बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार भायला निवासी और भायला इंटर कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ (17) पुत्र प्रमोद और विनय (18) पुत्र राकेश शनिवार को कुरडी मार्ग पर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने सामने से आकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी. हमले में गोली लगने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
Also Read: Saharanpur: सीएम योगी सहारनपुर में बोले-विकास में भेदभाव नहीं, दंगों से मुक्त UP निवेश को कर रहा आकर्षित
सीओ ने बताया कि छात्र सिद्धार्थ के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे छात्र विनय के पेट में गोली लगी है. देवबंद से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र पैदल आ रहे थे. वहीं हमलावर बाइक पर सवार थे और साथ ही नकाब लगा रखा था. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है. जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. घटना को लेकर आसपास के इलाके में छानबीन की जा रही है.