Kanpur News: नगर निगम चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी हाईकमान ने मेयर पद के लिए भी मंथन भी शुरू कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह रविवार यानी कल कानपुर आ रहे हैं. जहां वे अपने हाथों से पार्षद पद के लिए फार्म का वितरण शुरू करेंगे.
निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. समाजवादी पार्टी भी निकाय चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है. सपा ने पार्षद पद के लिए एक रुपये लेकर फॉर्म का वितरण करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही प्रभारी भी नामित कर दिए गए हैं. पार्टी के नेताओं के मुताबिक, शहर के दो वरिष्ठ नेताओं के नाम मेयर पद के लिए सुझाव के तौर पर आलाकमान को बताए गए हैं. इसमें एक पूर्व सांसद और एक पूर्व विधायक शामिल हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी भी निकाय चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह रविवार को कानपुर आएंगे वह खुद ही इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पार्टी वार्ड स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ा देगी. समाजवादी पार्टी ने 17 नगर निगम में मेयर और वार्डों के चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर तानाबाना लगभग तैयार कर लिया है.
कानपुर की सीट पर सतीश निगम सपा की टिकट पर मेयर के प्रत्याशी हो सकते हैं. निगम पार्टी के कानपुर में तीनों विधायकों और संगठन की पसंद बताए जाते हैं. यूं तो दूसरा नाम भी चर्चा में हैं. सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी भी उन्हें उपयुक्त और लोकप्रिय नेता बताते हुए कहते हैं कि कानपुर यदि सामान्य सीट रही तो निगम क्या बुरे हैं. विधायक बताते हैं कि वरिष्ठ सपा नेता सुरेंद्र मोहन अग्रवाल के निवास पर मेयर प्रत्याशी को लेकर संभावित चेहरों पर हुई चर्चा में सतीश निगम का नाम सर्वोपरि था. आरक्षण को आगे रखकर अन्य नामों पर भी चर्चा हुई थी.
इधर, बीजेपी ने भी उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आज भाजपा निकाय चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ बड़ी बैठक की. इस बैठक में चुनाव में प्रत्याशी चयन और चुनाव प्रबंधन पर चर्चा के साथ साथ चुनावी रैली और चुनावी मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर