UP Bypoll Result: अपने गढ़ में मिली हार पर आगबबूला हुए आजम खान, कह दी बड़ी बात, देखें VIDEO
UP By Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में बीजेपी शानदार बाजी मारी है. रामपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ बीजेपी आजमगढ़ सीट भी जीत गई है. रामपुर में बीजेपी को 42हजार 142 वोट से जीत मिली.
UP By Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में बीजेपी शानदार बाजी मारी है. रामपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ बीजेपी आजमगढ़ सीट भी जीत गई है. रामपुर में बीजेपी को 42हजार 142 वोट से जीत मिली. यूपी में दोनों सीटों की जीत पर सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी को डबल जीत दिलाई. यूपी में उपचुनाव की जीत पर योगी ने कहा कि ये बीजेपी के सुशासन का असर है. वहीं अपने गढ़ में हारने के बाद आजम खान ने बड़ा बयान दिया है.
#WATCH | Samajwadi Party leader Azam Khan's angry response when asked about his party’s loss in the Rampur Lok Sabha by-poll pic.twitter.com/eKaNEIR7q4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
रामपुर में हार का ठीकरा आजम खान ने प्रशासन पर फोड़ा है. उन्होंने प्रशासन पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है. आजम खान ने कहा कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं. 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया… जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं.
वहीं भाजपा की जीत पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रामपुर का चुनाव महत्वपूर्ण था. इतिहास में यह पहला मौका था जब सीधे भाजपा और सपा के बीच चुनाव हो रहा था. भाजपा पर जनता को विश्वास है. रामपुर वो जगह है जहां 55% से ज्यादा मुस्लिम मतदाता रहते हैं। सभी ने भाजपा के मॉडल पर मुहर लगाई है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम रजा को 42 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. 2014 के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी का कब्ज़ा हुआ है. वहीं सपा की इस हार को सीधे तौर पर आजम खान की हार भी मानी जा रही है, पर चुनाव जीतने वाले धनश्याम लोधी भी आजम खान के काफी करीबी रहे हैं.