Yogi Govt 2.0 : प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने वाली है. 25 मार्च को शपथ ग्रहण की तैयारी भी अंतिम चरण में है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि समारोह में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) भी शामिल हो सकते हैं, इस बात पर सपा अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है.
Neither I think I will be called nor I am interested to go to the swearing-in ceremony of UP CM-designate Yogi Adityanath on March 25th. My only suggestion to the government is that they shouldn't lie to the people of Uttar Pradesh anymore: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/7ppLXD3OtX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2022
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शपथ समारोह को लेकर भी योगी पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि न मुझे बुलाया जाएगा और न ही मैं जाऊंगा. अखिलेश ने कहा कि सरकार को मेरा एक ही सुझाव है कि वे अब उत्तर प्रदेश के लोगों से झूठ न बोलें. अखिलेश यादव सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बयान दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने जो समर्थन दिया है. मुझे उम्मीद है कि भाजपा इस बार पहले की तरह झूठ न बोले, बल्कि पुराने और नए वादों को पूरा करे.
दरअसल, यूपी में ऐसा तकरीबन 35 साल बाद हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हो सका है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट पर जीत मिली है तो वहीं निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पार्टी को 111 सीटें मिली हैं. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.