UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी (SP) ने ट्वीट कर दावा किया है कि, फर्रुखाबाद जिले के विधानसभा 194 बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से उनका चुनाव चिन्ह गायब है. पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
#UttarPradeshElections2022 | Samajwadi Party (SP) tweets that their election symbol is missing from EVM at booth number 38 in Vidhan Sabha 194 of Farrukhabad district; urges Election Commission and District Administration to take cognisance of the matter. pic.twitter.com/dVSfODmjAn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
वहीं दूसरी ओर फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा 192 बूथ नंबर 325, 168, फर्रुखाबाद विधानसभा 194 के बूथ संख्या 198 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की सपा ने शिकायत की है. इसके अलावा, अमृतपुर विधानसभा 193 के बूथ संख्या 86, 252, 341,3 17 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. साथ ही, बूथ संख्या 351 पर अधिकारी मतदाताओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
Also Read: UP Election 2022: EVM से जुड़ी इन बातों को जानते हैं आप? एक क्लिक में मिलेगा हर सवाल का जवाबउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान आज है. इस चरण में फर्रुखाबाद की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार जनता किसे जिताएगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.