Loading election data...

Samajwadi Party Conference: सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बने नरेश उत्‍तम पटेल, क‍िसी ने नहीं क‍िया नामांकन

नरेश उत्‍तम पटेल को यूपी में सपा की कमान सौंप दी गई है. उनके ख‍िलाफ एक भी नामांकन पत्र दाख‍िल नहीं क‍िया गया. सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम की घोषणा पार्टी के राष्‍ट्रीय महासच‍िव रामगोपाल यादव ने की. यह सपा का 9वां राज्य सम्मलेन में आयोज‍ित क‍िया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 11:18 AM

Samajwadi Party Conference: समाजवादी पार्टी के दो द‍िवसीय सम्‍मेलन के पहले द‍िन बुधवार को उत्‍तर प्रदेश के अध्‍यक्ष का नाम घोष‍ित कर द‍िया गया है. नरेश उत्‍तम पटेल को यूपी में सपा की कमान सौंप दी गई है. उनके ख‍िलाफ एक भी नामांकन पत्र दाख‍िल नहीं क‍िया गया. सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्‍ट्रीय महासच‍िव रामगोपाल यादव ने कहा क‍ि नरेश उत्‍तम पटेल के नेतृत्‍व पर सबको भरोसा है. यह सपा का 9वां राज्य सम्मलेन में आयोज‍ित क‍िया गया है.


सपा सुप्रीमो ने दी बधाई

इस दौरान सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने बधाई देते हुए नरेश उत्‍तम पटेल को कहा क‍ि आने वाले समय में सबसे बेहतर संगठन और अनुशास‍ित पार्टी यद‍ि कोई द‍िखाई देगा तो वह स‍िर्फ समाजवादी पार्टी ही होगी. उन्‍होंने भाजपा के ख‍िलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा क‍ि सपा को व‍िधानसभा चुनाव में भले ही सरकार बनाने का अवसर न म‍िला हो मगर प्रदेश की जनता ने सपा और उसके कार्यकर्ताओं पर गहरा भरोसा जताया है. उन्‍होंने यूपी की भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा क‍ि भाजपा ने सत्‍ता का दुरुपयोग कर रखा है. केवल सपा और उसके कार्यकर्ताओं में वह संकल्‍प है क‍ि ज‍िसमें भाजपा पर रोक लगाई जा सकती है. इसका ईशारा तो यूपी की जनता ने दोगुनी सीट मुहैया करके कर दी है.

खबर अपडेट की जा रही है…

र‍िपोर्ट : रजनीश यादव

Next Article

Exit mobile version