UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच कैराना में पलायन का मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. पटेल ने कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अति संवेदनशील बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने और मतदान से पहले फ्लैग मार्च करने की मांग की है.
नरेश उत्तम पटेल के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कैराना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 198, 199, 200, 201, 202, 203, 239, 240, 241, 242, 229, 230, 253, 332, 338, 339, 340, 341, 342, 343, 344, 335, 336, 347, 348, 353, 354, 355, 345, 346, 294, 295 को अति संवेदनशील मतदेय स्थल बताया है. उन्होंने बताया कि पिछले निर्वाचन में विशेष लोगों द्वारा बूथ पर कब्जा करने तथा मतदाताओं को मतदान से रोकने की घटनाएं हुई हैं.
उन्होंने बताया कि चिन्हिंत मतदेय स्थल पर गांव के गरीब, मजदूर, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने का प्रयास किया गया है. समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि कैराना विधान सभा (8) निर्वाचन क्षेत्र में अति संवेदनशील उपरोक्त मतदेय स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए और मतदान से पहले फ्लैग मार्च किया जाए.
Also Read: UP Election 2022: लखनऊ के तकरोही इलाके की जनता ने लगाया ‘विकास नहीं तो वोट नहीं’ का पोस्टर
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.