18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव से पहले सपा की गोला गोकर्णनाथ में अग्नि परीक्षा, जानें भाजपा की रणनीति…

3 नवंबर को लखीमपुर खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव का मतदान है. सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को अपना कैंडिडेट बनाया है. यहां से उपचुनाव में बसपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम आदि पार्टियों ने कैंडिडेट न उतारकर सपा कैंडिडेट को वाकओवर दिया है.

Bareilly Political News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की घोषणा नवंबर में किसी भी दिन हो सकती है. 3 नवंबर को लखीमपुर खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव का मतदान है. सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को अपना कैंडिडेट बनाया है. यहां से उपचुनाव में बसपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम आदि पार्टियों ने कैंडिडेट न उतारकर सपा कैंडिडेट को वाकओवर दिया है. इसलिए भी सपा के लिए गोला विधानसभा में जीत काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.

कुछ ही स्टार प्रचारक चुनाव में नजर आ रहे

गोला सीट पर भाजपा ने अपने स्वर्गीय विधायक अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी पर दांव लगाया है. भाजपा प्रत्याशी की जीत को यूपी के कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही सभी स्टार प्रचारकों ने दीपावली होने के बाद बुधवार से डेरा डालना शुरू कर दिया है. सपा के कुछ ही स्टार प्रचारक चुनाव में नजर आ रहे हैं. इस सीट पर सपा की जीत से नगर निकाय चुनाव में काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. सपा की हार से निकाय चुनाव लड़ने वालों पर भी असर पड़ेगा. उनका मनोबल भी गिरेगा. सपा के विनय तिवारी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी चुनाव लड़े थे, लेकिन उस वक्त अरविंद गिरी से करीब 30000 वोटों से चुनाव हार गए थे.

अखिलेश के प्रचार पर छिड़ी है बहस

सोशल मीडिया पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उपचुनाव में प्रचार को लेकर बहस छिड़ी है. हालांकि, उनके पिता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. इसलिए वह सैफई में हैं. इसके बाद भी सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि उपचुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रचार में नहीं जाते हैं.

Also Read: मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण लखनऊ से, नगर न‍िकाय चुनाव की तैयारी तेज

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें