Holi 2022: सैफई में होली के दिन मंच पर एकजुट हुआ सपा परिवार, फूलों की होली में दिखीं खुशियां अपार, Photos

देशभर में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सपा संरक्षक एवं यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित परिवार के सभी सदस्य सैफई पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2022 10:05 PM

Holi In Saifai 2022: देशभर में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सपा संरक्षक एवं यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित परिवार के सभी सदस्य सैफई पहुंचे.

Holi 2022: सैफई में होली के दिन मंच पर एकजुट हुआ सपा परिवार, फूलों की होली में दिखीं खुशियां अपार, photos 6

सैफई में आयोजित होली महोत्सव में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के दूसरे सदस्य भी वहां पहुंचे थे.

Holi 2022: सैफई में होली के दिन मंच पर एकजुट हुआ सपा परिवार, फूलों की होली में दिखीं खुशियां अपार, photos 7

सभी नेताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी. बता दें कि यह होली सपा के लिए इसलिए भी खास है कि शिवपाल यादव के अलग पार्टी बनाए जाने के बाद यह पहला मौका है, जब पार्टी के सभी दिग्गज एक मंच पर साथ आए.

Holi 2022: सैफई में होली के दिन मंच पर एकजुट हुआ सपा परिवार, फूलों की होली में दिखीं खुशियां अपार, photos 8
Holi 2022: सैफई में होली के दिन मंच पर एकजुट हुआ सपा परिवार, फूलों की होली में दिखीं खुशियां अपार, photos 9

अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें होली की बधाई दी. वहीं शिवपाल यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.

Holi 2022: सैफई में होली के दिन मंच पर एकजुट हुआ सपा परिवार, फूलों की होली में दिखीं खुशियां अपार, photos 10

इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, रामगोपाल और शिवपाल यादव मंच प एक साथ बैठे हुए थे. होली के मौके पर अखिलेश यादव ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. साथ ही, मंच पर फूलों की होली भी खेलते दिखे.

Next Article

Exit mobile version