UP: सपा ने हार से लिया सबक, गोला विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख नेताओं को दी जिम्मेदारी, जानें जीत की रणनीति

लखीमपुर खीरी की गोला गोकरननाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख नेताओं को सपा कैंडिडेट के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. इनकी प्रदेश कार्यालय से ड्यूटी लगाई गई है. प्रमुख नेताओं में जातियों को प्रभावित करने वाले नेताओं को खास तवज्जो दी जा रही है.

By Sohit Kumar | October 13, 2022 12:07 PM
an image

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली करारी हार से बड़ा सबक लिया है. उन्होंने लखीमपुर खीरी की गोला गोकरननाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख नेताओं को सपा कैंडिडेट के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. इनकी प्रदेश कार्यालय से ड्यूटी लगाई गई है. प्रमुख नेताओं में जातियों को प्रभावित करने वाले नेताओं को खास तवज्जो दी जा रही है.

इसके लिए बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई आदि जनपद के पूर्व सांसद विधायक, पूर्व विधायक एवं संगठन के पदाधिकारियों को लगाया गया है. विधानसभा चुनाव 2022 में सपा ने किसी भी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायकों और प्रमुख नेताओं को सपा कैंडिडेट के प्रचार को नहीं भेजा था. इसका बड़ा खमियाजा भुगतना पड़ा, लेकिन सपा संस्थापक के निधन के बाद सपा ने फैसलों को बदलना शुरू कर दिया है.

इससे फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बरेली से पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर्रहमान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, विधायक शहजिल इस्लाम आदि की ड्यूटी लगाई गई हैं. गोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां के भाजपा विधायक अरविंद गिरी का 05 सितंबर को सीतापुर के सिधौली में लखनऊ जाते समय हार्ट अटैक से निधन हो गया था. गिरी 5वीं बार विधायक थे.

सपा से सियासत शुरू करने वाले अरविंद गिरी 1996, 2002 और 2007 में सपा के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. मगर, इस बार उपचुनाव में भाजपा ने अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है, तो सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी पर फिर दांव लगाया है. दोनों ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. हालांकि, नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है.

तीन नवंबर को मतदान

गोला सीट पर बसपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. इससे सपा- भाजपा के बीच चुनाव होना तय है. हालांकि, इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए छह दावेदारों ने 16 सेट में नामांकन पत्र खरीदा है.यहां मतदान तीन नवंबर को होगा.जिसमें 3.91 लाख मतदाता वोट डालकर नए विधायक का चुनाव करेंगे.

यह था पिछले चुनाव का रिजल्ट

कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच था.भाजपा विधायक अरविंद गिरी को 126534 वोट मिले थे, जबकि सपा के विनय तिवारी को 97240 मत मिले.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version