UP News: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा की आज अहम बैठक, पार्टी के सभी सांसद और विधायक रहेंगे मौजूद
UP News: समाजवादी पार्टी ने विधायक और सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित होगी.
Lucknow News: देश के नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन करेंगी. इस बीच समाजवादी पार्टी ने विधायक और सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की अध्यक्षता में करीब 10:30 बजे शुरू होगी.
सपा की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और सांसदों को बुलाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन हो सकता है. अखिलेश अपने विधायक और सांसदों के साथ राष्ट्रपति पद के यूपीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन दिए जाने पर विचार करेंगे.
इधर, राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज, 24 जून को अपना नामांकन करेंगी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित राज्यों के अन्य मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले बीते बृहस्पतिवार को मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
दरअसल, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नामांकन से एक दिन पहले गुरुवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति पद की एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मी से 11 अकबर रोड पहुंच शिष्टाचार भेंट की. सीएम योगी ने गुरुवार सुबह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने हाईस्कूल के टॉपरों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.