Aligarh News: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब तक दो चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियां तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. इस बीच मतदान के बाद ईवीएम को लेकर सपा अलर्ट मोड पर है. अलीगढ़ में सपा को डर है कि कहीं ईवीएम में गोलमाल न हो जाए. पार्टी ने ईवीएम स्ट्रांग रूम कैंपस में टेंट लगाकर निगरानी करने का फैसला लिया है, जिसके लिए 12 पास जारी किए गए हैं.
अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां पर 7 विधानसभाओं की 3134 ईवीएम अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. सपा ने कैंपस में टेंट लगाकर निगरानी करने के लिए अनुमति मांगी थी. जिस पर प्रशासन ने सपा को अनुमति देते हुए 12 सपा नेताओं के लिए पास जारी किए हैं. प्रशासन ने ईवीएम स्ट्रांग रूम से 200 मीटर की दूरी टेंट लगाने की इजाजत दी है.
सपा अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि प्रशासन ने सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष शहजाद अल्वी, पूर्व प्रदेश सचिव शादाब जैदी, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव तरुण चौहान, जिला सचिव मनीष शर्मा, जिला सचिव राजेश माहौर, महानगर अध्यक्ष इसरार खान, समाजवादी डॉक्टर अंबेडकर वाहिनी जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद तारिक, आसिम कमर, माजिद अली, लोहिया वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव को ईवीएम निगरानी के लिए पास जारी किए हैं. साथी इन्हें ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा