Lucknow News: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. ऐसे में खबर है कि समाजवादी पार्टी (SP) स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद भेजने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम विधान परिषद के लिए फाइनल कर दिया है. फिलहाल, सपा की और से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
दरअसल, छह जुलाई को विधान परिषद की 13 सीटें खाली हो रहीं हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की 3 सीटें, सपा की 6, बसपा की 3 और कांग्रेस के एक एमएलसी की सीट खाली हो रही है. खाली सीटों के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदावरों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य 7 जून को नामांकन कर सकते हैं.
सपा मौर्य के अलावा सोबरन सिंह यादव का भी विधान परिषद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है, क्योंकि आज अगर अखिलेश यादव मौनपुरी की करहल सीट से विधायक हैं, तो इसके पीछे सोबरन सिंह की एक बड़ी भूमिका है. सोबरन सिंह मैनपुरी की कहरल सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. यादव ने ही अखिलेश के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी. ऐसे में सपा उन्हें विधान परिषद भेज उनको एक बड़ा गिफ्ट दे सकती है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि बीजेपी भी विधानसभा चुनाव 2022 में हारे दिग्गज नेताओं के लिए विधान परिषद भेजने की तैयारी में है. बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी का नाम भी शामिल है. विधान परिषद चुनाव के लिए नौ जून तक नामांकन होंगे. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 13 जून नामांकन वापस करने की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है. 20 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.