Kanpur News: सपा विधायक की आज कोर्ट में पेशी, महराजगंज से कानपुर के लिए रवाना हुए इरफान सोलंकी

Kanpur News: इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की आज कानपुर कोर्ट में पेशी होनी है. इसके लिए उन्हें महाराजगंज जेल से कानपुर लाया जा रहा है, जबकि रिजवान सोलंकी और अन्य आरोपी कानपुर जेल में बंद हैं. जिन्हें 11 बजे कानपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2023 11:40 AM
an image

Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की आज कानपुर कोर्ट में पेशी होनी है. इसके लिए उन्हें महाराजगंज जेल से कानपुर लाया जा रहा है, जबकि रिजवान सोलंकी और अन्य आरोपी कानपुर जेल में बंद हैं. जिन्हें 11 बजे कानपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

दो दिसंबर से जेल में बंद हैं सपा विधायक इरफान सोलंकी

दरअसल, जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में सोलंकी के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वहीं उनकी सुरक्षा के लिहाज से जेल बदली भी की गई है. विधायक के खिलाफ जाजमऊ में दर्ज आगजनी और ग्वालटोली थाने में दर्ज फर्जी आधार से हवाई यात्रा करने के मामले में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है. दो दिसंबर से सपा विधायक जेल में बंद हैं. गैंगस्टर मामले में पुलिस चार्जशीट लगाने के लिए साक्ष्य व गवाह जुटा रही है.

कानपुर हिंसा में कनेक्शन तलाश रही पुलिस

सपा विधायक इरफान सोलंकी को आठ मुकदमों में आरोपित बनाने के बाद पुलिस अब कानपुर हिंसा में कनेक्शन तलाश रही है. पुलिस को शक है कि कानपुर हिंसा के लिए फंडिंग में विधायक की भूमिका भी रही है. हालांकि, इसके कोई पुख्ता सबूत अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं.

नजीर फातिमा के प्लॉट में आगजनी के बाद दर्ज हुआ था केस

बता दें कि, जाजमऊ थाना क्षेत्र में बीते 6 नवंबर को सपा विधायक की पड़ोसी नजीर फातिमा के प्लॉट में आगजनी हुई थी, जिसके बाद फातिमा ने सपा विधायक इरफान और भाई रिजवान सोलंकी एवं अज्ञात के खिलाफ जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थीं. इसके बाद से पुलिस ने सोलंकी की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच सपा विधायक की एक एयरपोर्ट पर तश्वीर वायरल हुई थीं.

Also Read: Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, गैंगस्टर मामले में जल्द लगेगी चार्जशीट

सपा विधायक ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर हवाई यात्राएं की थीं. इसके साथ ही उनपर बांग्लादेशी घुसपैठिये की मदद करने का भी आरोप लगा हुआ है. वहीं, सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी ने 2 दिसंबर को मनगढ़ंत तरीके से अपने आप को कानपुर कमिश्नर के आवास पर आत्मसमर्पण कर दिया था. दो दिसंबर से सपा विधायक जेल में बंद हैं.

Exit mobile version