Loading election data...

UP: अखिलेश यादव के साथ सपा विधायकों की बैठक टली, अब योगी अदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद होगी मीटिंग

जानकारी के मुताबिक सपा अपने महत्वपूर्ण बैठक में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की समीक्षा के साथ-साथ विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के आगामी चुनाव की रणनीति पर व्यापक चर्चा की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2022 7:03 AM
an image

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक दल की 21 मार्च को होने वाली बैठक अब 26 को होगी. यह बैठक सपा मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग पर होगी. समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से विधायक दल की बैठक का कार्यक्रम आगे बढ़ाया है. इस बैठक में बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद रहेंगे. अखिलेश यादव 26 मार्च को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कई दलों के साथ मिलकर चुनाव के मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी को 111 तथा गठबंधन को 125 सीट मिली हैं. अब समाजवादी पार्टी का लक्ष्य मजबूत विपक्षी दल बनने का है. समाजवादी पार्टी इसी को लेकर अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए बैठक बुला रही है. जानकारी के मुताबिक इस महत्वपूर्ण बैठक में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की समीक्षा के साथ-साथ विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के आगामी चुनाव की रणनीति पर व्यापक चर्चा की जाएगी.

Also Read: Kanpur News : कानपुर में नहर और गंगा नहाने गए 10 लोग डूबे, सात के शव मिले, तीन लापता

हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 403 में से 111 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को 6 सीटें प्राप्त हुई थी. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) 255 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई. उसके सहयोगी दलों निषाद पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) को कुल 18 सीटें मिली थीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन चुनाव के नतीजे उनकी आशा के अनुरूप नहीं रहे.

Exit mobile version