UP News: सीएम योगी से मिलने पहुंचे रामगोपाल यादव, समाजवादी पार्टी ने बताई बातचीत की वजह

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2022 10:24 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति अलग-अलग कारणों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यहां कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है. इस क्रम में एक बार फिर तब सभी आश्चर्य में पड़ गए, जब समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिलने पहुंच गए.

सूत्रों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ और राम गोपाल यादव के बीच काफी लंबी मुलाकात चली. यहां बातचीत सीएम के पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर हुई. राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव (76) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं और दोनों के बीच मधुर संबंध हैं.

फर्जी मुकदमों के संबंध में हुई बातचीत

बाद में समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, और बताया कि, ‘आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाक़ात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फर्जी मुकदमों को वापस ले सरकार.’

Next Article

Exit mobile version