UP News: MLC चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा कदम, पूर्व MLC समेत चार को पार्टी से किया निष्कासित
Uttar Pradesh News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव MLC चुनाव 2022 से पहले सामजवादी पार्टी में बड़ी कार्रवाई की है. अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
Uttar Pradesh News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव MLC चुनाव 2022 से पहले सामजवादी पार्टी में बड़ी कार्रवाई की है. अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा गया है. वहीं, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह को पार्टी से निकाला गया है. समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, रमेश यादव, विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर और उपेंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
Samajwadi Party President Akhilesh Yadav expelled party members including Former MLC Kailash Singh, Former District Panchayat President of Ghazipur Vijay Yadav and others for opposing the party during the MLC election in Ghazipur. pic.twitter.com/Q7JqeR7XkF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2022
समाजवादी पार्टी ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. इन नेताओं पर पार्टी का विरोध करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह ने हाल ही में अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़ने का ऐलान कर दिया था कैलाश सिंह ने एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन की भी बात कही थी. इन सभी नेताओं पर विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सपा का विरोध करने का आरोप है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करते हुए ये कदम उठाया है.
Also Read: Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे ओपी राजभर, जानें- क्या है इसके पीछे की वजह?