Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में लंबे वक्त के बाद गुरुवार को समाजवादी पार्टी (SP) नेता सड़कों पर उतर आएं. सपा महानगर कमेटी की ओर से नगर निगम में आयोजित धरने के लिए बड़ी संख्या में सपाई जुलूस के रूप में पार्टी कार्यालय से आयूब खां चौराहा होते हुए नारेबाजी कर नगर निगम पहुंचे. उन्होंने नगर निगम पर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का आरोप लगाया.
नगर निगम के खिलाफ धरने में सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि, गरीबों की रोजी-रोटी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं होगा. यह लोग काम कर अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं. मगर, निगम गरीबों के मुहं से निवाला छीनने का काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सरकार की तरह नगर निगम में भी घोटाले हो रहे हैं. मगर, इन पर पर्दा डाला जा रहा है.
उन्होंने होर्डिंग-फ्लेक्स के साथ टैक्स का मामला उठाते हुए कहा कि, एक वर्ष पहले बने मकानों को 05 वर्ष का टैक्स भेजा जा रहा है. सिविल लाइन में ही विकास कार्य कराएं जा रहे हैं. गरीब और पिछड़ों के इलाकों में विकास नहीं हो रहा है. पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि, नगर निगम के कुछ वार्ड में अरबों रुपये के काम हुए हैं. मगर, अधिकांश वार्ड में काम नहीं हुए. स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर को खोद दिया गया है. इसमें गिरकर हर दिन हादसे हो रहे हैं.
पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने कहा कि, नगर निगम में गरीब और आम आदमी की सुनवाई नहीं होती. यहां के दफ्तरों में लोग महीनों-महीनों चक्कर लगाते रहते हैं. मगर, उनका काम नहीं होता, लेकिन अब समाजवादी पार्टी गरीबों के हक की लड़ाई लड़ेगी. महानगर उपाध्यक्ष एवं पार्षद शमीम अहमद ने नगर निगम में ठेकों से लेकर हर काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार के कारण ही विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. मगर, अब भ्रष्टाचार की परतें खोली जाएंगी.
महानगर महासचिव गौरव सक्सेना ने शहर की गंदगी की समस्या को उठाया.बोले, सफाई कर्मियों को अफसरों ने अपने बंगलो पर लगा लिया है.इससे शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है.सपाई नगर निगम में अफसरों के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए.इन लोगों ने घंटों नारेबाजी की. इसके बाद नगर आयुक्त सपाइयों के पास पहुंचे. उन्होंने सपाइयों की बात सुनी. इसके बाद ज्ञापन लिया. इस दौरान पार्षद रईस मियां अब्बासी, ओवैस खां, सलीम पटवारी समेत बड़ी संख्या में पार्षद और पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद