अलीगढ़ में सामूहिक विवाह में 11 लाख का अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन लेने

अलीगढ़ में राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता संघ ने गरीब हिंदू-मुस्लिम कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें 16 गरीब बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ. इसमें नीबरी से एक दूल्हा अपने गले में अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दुल्हन से निकाह करने जब मंडप में पहुंचा, तो सब भौंचक्के रह गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2022 8:50 AM
an image

Aligarh News: गरीब हिंदू और मुस्लिम लड़कियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जब एक दूल्हा 11 लाख कीमत के अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दुल्हन लेने पहुंचा, तो सब देखते रह गए और सोचने लगे कि यह दुल्हा कहां से गरीब है?

गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम

अलीगढ़ में राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता संघ ने गरीब हिंदू-मुस्लिम कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें 16 गरीब बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ. इसमें नीबरी से एक दूल्हा अपने गले में अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर दुल्हन से निकाह करने जब मंडप में पहुंचा, तो सब भौंचक्के रह गए. दूल्हा ने जो अमेरिकी डॉलर का हार पहना हुआ था, वह लगभग 11 लाख का बताया जा रहा है. यह बताया जा रहा है कि यह हार केरल से लाया गया है. सामूहिक विवाह में सभी की नज़र अमेरिकी डॉलर वाले दूल्हे पर थी. चूंकि यह गरीब कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम था, इसमें आने वाले और अमेरिकी डॉलर वाले दूल्हे को देखने वालों के जेहन में बस एक ही सवाल कौंध रहा था कि 11 लाख कीमत के अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर आने वाला दूल्हा कहां से गरीब है?

Exit mobile version