22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट पद्मश्री सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने अयोध्या के सरयू तट पर प्रभु श्रीराम की कलाकृति बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है.
राम की कलाकृति बनाने के बाद क्या बोले सुदर्शन पटनायक
सुदर्शन पटनायक ने सरयू तट पर श्री राम की आकृति बनाने के बाद कहा, हमारी आस्था के 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है, अयोध्या हमारे धर्म आस्था का प्रतीक है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Sand artist Sudarsan Pattnaik makes a sand sculpture depicting Lord Ram and Ram Temple at Ram Katha Park. pic.twitter.com/74VMZg0Wp4
— ANI (@ANI) January 20, 2024
कलाकृति को तैयार करने में लगे दो दिन
सुदर्शन पटनायक ने बताया, इस कृति को बनाने में दो दिन लगे. 7 स्टूडेंट्स ने मिलकर इसे तैयार किया. सुदर्शन ने इसे फाइनल टच दिया है. 500 छोटे मंदिर को उकेरा गया है, जिसके माध्यम से 500 वर्षों की प्रतीक्षा को आधार बनाया गया.
पुरी बीच पर भी पटनायक ने बनाई थी भगवान राम की मूर्ति
सुदर्शन पटनायक ने इससे पहले पुरी बीच पर भगवान श्रीराम की कलाकृति बनाई थी. उन्होंने दिवाली के मौके पर भगवान राम की मूर्ति बनाई थी. जिसमें भगवान राम अपने हाथ में दीया पकड़े हुए नजर आये थे.