22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस, यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले पर अपनी बात रखने की मांगी अनुमति

संजय सिंह ने पेपर लीक मामले का खुलासा करने वाले पत्रकार की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया है. वह इस मामले को भी उच्च सदन में उठाएंगे. संजय सिंह ने कहा कि इससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या हुई है.

UP Paper Leak Case: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अब यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के मामले को राज्यसभा में उठाएंगे. उन्होंने इसे लेकर नोटिस दिया है और चार अप्रैल को शून्यकाल में अपनी बात रखने की अनुमति मांगी है. संजय सिंह ने पेपर लीक मामले का खुलासा करने वाले पत्रकार की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया है. वह इस मामले को भी उच्च सदन में उठाएंगे.

पेपर लीक मामले में सरकार ने नहीं की मजबूत कार्यवाही- संजय सिंह

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नोटिस में लिखा, उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक लगभग सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. अभी हाल ही में यूपी के बलिया समेत 24 जिलों में यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया, जिसके कारण इन जिलों में अंग्रेजी की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी.

Also Read: AAP सांसद संजय सिंह का PM मोदी से सवाल- काशी धाम का उद्घाटन करके देखरेख का जिम्मा अंग्रेजों को क्यों दिया?
सरकार ने दोषियों के खिलाफ नहीं की मजबूत कार्यवाही- संजय सिंह

लाखों विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी के लिए रात-दिन मेहनत की, लेकिन इस तरह प्रश्न पत्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न किये जाने के कारण विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को निराश होना पड़ा है. सरकार ने दोषियों के खिलाफ मजबूत कार्यवाही करने के बजाय उस पत्रकार को ही गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पेपर लीक मामले को उजागर किया था.

Also Read: AAP के संजय सिंह ने जनता को याद दिलाया Free सिलेंडर का वादा, BJP नेता बोले- दोगले चरित्र से पूरा देश अवगत
यूपी टेट समेत 20 से ज्यादा परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हो चुके हैं लीक- संजय सिंह

संजय सिंह ने आगे लिखा, उत्तर प्रदेश में किसी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि यूपी टेट समेत 20 से ज्यादा महत्वपूर्ण परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक हो चुके हैं. यह युवा पीढ़ी पर बहुत बड़ी मार है. राज्य में भ्रष्टाचार की यह एक खतरनाक तस्वीर है. इस मामले में दोषी चाहे डीएम हो या एसपी सभी दोषियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

यह एक अतिगंभीर विषय है, जिस पर सदन में शून्यकाल के दौरान अपनी बात रखने के लिए मुझे अनुमति प्रदान करें.

संजय सिंह, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें