Varanasi News: देश में बढ़ती महंगाई और जीएसटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर काशी के संत समाज ने नाराजगी जताई है. इस बीच भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि, भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास में 5 अगस्त 2019 को और 2020 को मिल का पत्थर बताया है. 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35 ए समाप्ति के साथ ही सही मायने में जम्मू राज्य का एक तरीके से भारत में विलय हुआ. जम्मू कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म होना भारतीय एकता और अखंडता के लिए मील का पत्थर था.
उन्होंने आगे कहा कि, 5 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए हिंदू जनमानस का 500 वर्षो का इंतजार हुआ था. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि पता नहीं क्यों खुद को इस देश का सबसे पुराना दल कहने वाली कांग्रेस को हिंदू स्वाभिमान और राष्ट्रीय स्वाभिमान से चिढ़ है.
उन्होंने कहा कि आप का ये प्रदर्शन जो महंगाई की आड़ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी से बचाने के लिए है. कांग्रेस से मेरा इतना ही कहना है की 5 अगस्त हिंदू स्वाभिमान दिवस है. राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस है. राष्ट्रीय एकता अखंडता के इतिहास में अहम दिन है. इस तरह का प्रदर्शन तुरंत वापस लेना चाहिए.
रिपोर्ट- विपिन सिंह