SSC JHT Exam 2022: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार में इन पदों पर निकली भर्ती

SSC JHT Exam 2022 : कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ 1 जनवरी 2022 को 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2022 8:02 AM

SSC JHT Exam 2022 : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शनदार मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के ग्रुप बी नॉन गजटेड पदों पर भर्ती के लिए नोटिफेशन जारी कर दिया है. एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा. हिंदी या अंग्रेजी में परास्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अनुवादक भर्ती के लिए दो परीक्षा होगी.

भर्ती 2022 के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए. 18 से 30 वर्ष के अभ्यर्थी चार अगस्त की रात 11 बजे तक आवेदन और पांच अगस्त तक फीस जमा कर सकेंगे. छह अगस्त की रात 11 बजे तक आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन और उसकी फीस जमा करने का मौका मिलेगा. इस भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा अक्तूबर में होगी. इसके लिए पदों की संख्या बाद में बताई जाएगी. अगले चरण में आयोग 10 अगस्त को दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स 2022 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा.

Also Read: Bareilly News: बरेली में विपक्षियों को फंसाने का फर्जी मुकदमों का खेल, पुलिस ने किया ऐसे खुलासा
आयु सीमा

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ 1 जनवरी 2022 को 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.

SC JHT 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • एसएससी जेएचटी 2022 आवेदन शुरू- 20 जुलाई 2022

  • आवेदन की अंतिम तिथि- 4 अगस्त 2022

  • ऑफलाइन चालान जेनरेशन की लास्ट डेट- 4 अगस्त 2022

  • ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट- 5 अगस्त 2022

  • चालान के जरिए फेस पेमेंट की लास्ट डेट- 5 अगस्त 2022

  • अप्लीकेशन में करेक्शन- 6 अगस्त 2022

  • एसएससी जेएचटी 2022 परीक्षा तिथि- अक्टूबर 2022

एसएससी जेएचटी सैलरी 2022

  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- लेवल-6 (Rs.35400- 112400)

  • सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर- लेवल-7 (Rs.44900- 112400)

Next Article

Exit mobile version