लखनऊ: कोरोनाकाल के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान यूपी में रोजगार का मुद्दा गरमाने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने राज्य के सरकारी विभागों में खाली रिक्त पदों को भरने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिसके तहत सभी विभागों को रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. अब अगले तीन माह में भर्ती प्रक्रिया संपन्न कर छह माह के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.
सीएम योगी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सभी विभागों के खाली पदों का ब्यौरा मांगा. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने और 6 महीनें के अंदर ज्वाइनिंग लेटर देने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन वर्ष में 3 लाख पदों पर चयन प्रक्रिया संपन्न की गई. और आगे अब उसी के अनुरूप अगले तीन माह में अन्य भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. साथ ही छह माह में उन्होंने नियुक्ति पत्र देने का भी निर्देश दिया.
Chief Minister Yogi Adityanath has asked the officials to immediately apprise him about the vacant posts in all departments and directed them to start the recruitment process in the next three months: Chief Minister's Office pic.twitter.com/LwgYiACjij
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा सीएम ने तीन माह के अंदर भर्ती प्रक्रिया और छह माह के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित करने का जो निर्देश दिया है, उसके आलोक में जल्द ही सीएम की अलग-अलग विभागों संग बैठक भी होगी.
बता दें कि रोजगार को लेकर केंद्र ही नहीं बल्कि यूपी में भी विपक्ष सरकार को घेरती आइ है. कांग्रेस व समाजवादी पार्टी अक्सर इस मुद्दे को लेकर आती रही है.वहीं योगी सरकार भी इस मुद्दे पर अपनी सरकार द्वारा दिए गए रोजगार को सामने रखती रही है. हाल में सरकार ने रोजगार का आंकड़ा भी सामने रखा था.
Published by : Thakur Shaktilochan Sandilya