19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: यूपी-बिहार में निकली सरकारी नौकरी की वैकेंसी, अब इन विभागों में करें आवेदन, जानें डिटेल्स

Sarkari Naukri 2022: बिहार और यूपी में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है. हर हफ्ते कोई ना कोई नई वैकेंसी आ रही है. फिलहाल कई विभागों ने रिक्त स्थानों को भरने के लिए आवेदन मांगा है.

Sarkari Naukri 2022: बिहार और यूपी में सरकारी नौकरी मिलने का सिलसिला अब शुरू गया है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है. हर हफ्ते कोई ना कोई नई वैकेंसी आ रही है. बतादें कि बिहार सिविल कोर्ट में 7000 से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके बाद बिहार में अमीन और क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इसके अलावा ओएनजीसी में ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है. वहीं, पटवारी, उप जेलर व सुपरवाइजर की भर्ती निकली है. इसके साथ ही लेबोरेटरी असिस्टेंट की बहाली निकली है. यूपी में वन दारोगा के पदों पर भर्ती निकली है.

यूपी में वन दरोगा के पदों पर भर्ती

विभाग : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

पद नाम : वन दरोगा

रिक्त पदों की संख्या : 701

आयु सीमा : उम्मीदवारों की कम

से कम उम्र 01 जुलाई 2022 तक 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष तक हो.

स्थान : उत्तर प्रदेश

अंतिम तिथि : 06 नवंबर 2022

वेबसाइट : upsssc.gov.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता: जानकारी

के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें

http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2209221745486474_C.pdf

बिहार में अमीन और क्लर्क के पदों पर भर्ती

विभाग : बिहार भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय

पद नाम : अमीन, क्लर्क, कानूनगो व असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर

रिक्त पदों की संखया : 2506

उम्मीदवार की आयु : न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक होनी चाहिए.

स्थान : बिहार

अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर 2022

वेबसाइट : http://dlrs.

bihar.gov.in/

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : जानकारी

के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

https://dlrs.bihar.gov.in/attachments/WhatsNew/61.pdf

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में क्लर्क समेत इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता, आवेदन व चयन प्रक्रिया
पटवारी, उप जेलर व सुपरवाइजर की भर्ती

विभाग : राजस्थान अधीनस्थ और मत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

पद नाम : सुपरवाइजर, पटवारी,

जिलादार, प्लाटून कमांडर, तहसील

राजस्व लेखाकार, उप जेलर,

सुपरवाइजर व होटल अधीक्षक ग्रेड- 2

रिक्त पदों की संखया : 2996

उम्मीदवार की आयु : न्यूनतम-18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक

स्थान : राजस्थान

अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर 2022

वेबसाइट : https://sso.rajasthan.gov.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

RSMSSB-CETRecruitment-2022-Notification-PDF.pdf

लेबोरेटरी असिस्टेंट

विभाग : ओडिशा कर्मचारी चयन

आयोग (ओएसएससी)

पद नाम : जू. लेबोरेटरी असिस्टेंअ

रिक्त पदों की संख्या : 64

आयु सीमा : 21 से 38 वर्ष तक

स्थान : ओडिशा

अंतिम तिथि : 25 अक्तूबर 2022

वेबसाइट : ossc.gov.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : नोटिफिकेशन देखा जा सकता है. ossclaboratory-assistantrecruitment-2022-jobnotification.pdf

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगारों के लिए नौकरी की भरमार, यहां देखें कहां कितनी वैकेंसी और आवेदन की डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें